Madhya Pradesh

राजगढ़ःसट्टा पर्ची लिखते पांच पकड़ाए, तीन लाख 31 हजार का मशरुका बरामद

पकड़ाए, तीन लाख 31 हजार का मशरुका बरामद

राजगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम मंडावर में दबिश देकर सट्टा पर्ची लिखते हुए पांच लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, नकदी, मोबाइल, दो बाइक सहित अन्य सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत तीन लाख 31 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम मंडावर में दबिश देकर सट्टा पर्ची लिखते हुए पांच लोगों को पकड़ा, जिनमें बाबू(40)पुत्र भागीरथ पुरी, लखन (42) पुत्र लालजीराम वर्मा निवासी झाड़पीपल्या, कैलाश (38)पुत्र शिवगिर निवासी पीपल्याबीरम, पूनमचंद (45)पुत्र शबजीराम वर्मा निवासी नून्याखेड़ी और सोनू(30)पुत्र सीताराम मालवीय निवासी मंडावर शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 31 हजार नकद, दो बाइक, चार मोबाइल फोन, 25 सट्टा पर्ची सहित अन्य सट्टा उपकरण जब्त किए, जिनकी कुल कीमत तीन लाख 31 हजार रुपये है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top