Madhya Pradesh

राजगढ़ः नियमों का उल्लंघन करने पर पांच बसों पर लगाया जुर्माना

पर पांच बसों पर लगाया 28 हजार का जुर्माना,दी चेतावनी

राजगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला परिवहन विभाग द्वारा दो दिवसीय शनिवार व रविवार को यात्री बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई में दस्तावेजों की कमी, फिटनेस व पीयूसी की अवधि समाप्त होने पर और क्षमता से अधिक सवारी जैसे मामले सामने आए। जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य ने बताया कि परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने पर पांच बसों पर 28 हजार का जुर्माना लगाया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा बस संचालकों को चेतावनी दी कि यात्री सुरक्षा से जुडे़ सभी प्रावधानों का पालन करें और आवश्यक दस्तावेज समय पर नवीनीकृत रखें। आरटीओ ज्ञानेन्द्र वैश्य और चेकिंग पांइट 1 प्रभारी अनामिका कोली के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

विभाग ने पांच बसों पर 28 हजार का जुर्माना लगाया, जिनमें बस क्रमांक यूपी 32 यूएन 3458 पर एक हजार रुपए, यूपी 16 पीटी 3390 पर तीन हजार रुपए, एमएच 47 बीवाई 3715 पर छह हजार रुपए का चालान काटा, यूपी 82 बीटी 9020 पर आठ हजार पांच सौ रुपए और यूपी 80 जेटी 8664 पर नौ हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। आटीओ वैश्य का कहना है कि यात्री सुरक्षा के खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। बस संचालकों को दस्तावेज समय पर नवीनीकृत करने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है। आगे भी विभाग का यह अभियान जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top