Madhya Pradesh

राजगढ़ः बंद दुकान में लगी आग, पड़ोसियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पड़ोसियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

राजगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र में गाड़गंगा नदी के समीप गुरुवार सुबह बंद दुकान में अचानक आग लग गई, बढ़ती आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों ने दुकान का गेट तोड़ा और आग बुझाने का प्रसास किया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग की इस घटना से दुकान में रखे पुराने कूलर की बाॅडी सहित अन्य सामान जल गया वहीं दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार गाड़गंगा नदी के समीप बनी बंद दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दुकान में रखे पुराने प्लास्टिक कूलर की बाॅडी, कार्टून और घास से आग थोड़ी ही देर में भयानक लपटों में बदल गई। बढ़ती लपटों को देखकर पड़ोसियों ने तत्परता से दुकान का गेट तोड़ा और पानी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती मौके पर पहुंचे उनकी मौजूदगी में दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। पड़ोसियों की तत्परता से आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को कोई नुकसान नही पहुंचा है। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। आगजनि से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top