
राजगढ़, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हम स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपनाएंगे तो देश के व्यापारियों भाईयों को लाभ मिलेगा, जिससे देश मजबूत होगा साथ ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा। यह बात जिला संगठन प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बुधवार को राजगढ़ के संस्कृति होटल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितम्बर पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती से प्रारंभ होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान में जीएसटी की दरों में कमी की है, जिससे देश में मंहगाई कम होगी। उन्होंने कहा कि 28 सितम्बर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात प्रत्येक बूथ स्तर सुने साथ ही स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की आदत डालना चाहिए, जिससे देश का पैसा देश में ही रहेगा। उन्होंने आरएसएस के आव्हान पर प्रत्येक मंडल में कम से कम 50 गणवेश धारी स्वयंसेवक तैयार करने के लिए कहा। इस अवसर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, डाॅ. गौतम टेटवाल, विधायक मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, अमरसिंह यादव, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव, रघुनंदन शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
