
राजगढ़,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र के किडी मौहल्ले में शुक्रवार काे स्वतंत्रता दिवस की सुबह पैतृक जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध सात प्रहार कर दिए, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया।
पुलिस के अनुसार फरियादी भगवान सिंह पुत्र दरयाव सिंह पुष्पद ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बड़े भाई बाबूलाल ने पत्नी सोनाबाई के साथ मिलकर छोटे भाई कमल पुष्पद(32) पुत्र मांगीलाल पुष्पद पर कुल्हाड़ी से सात प्रहार किए, जिससे कमल के सिर, पीठ और गर्दन में गहरे जख्म हो गए, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित पति-पत्नी को हिरासत में लिया। पुलिस ने फरियादी भगवानसिंह की रिपोर्ट पर आरोपित बड़े भाई बाबूलाल (35) पुत्र मांगीलाल पुष्पद और उसकी पत्नी सोनाबाई (29) साल के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया। घटना के दौरान मृतक की बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी वहीं उसकी पत्नी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने मायके गई हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
