
राजगढ़,22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगहों से दबिश देकर आठ लोगों को सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से 18 हजार 820 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ पर आरोपितों ने मुख्य खाईवाल का नाम उजागर किया, जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात अलग-अलग जगह से दबिश देकर आठ लोगों को सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा, जिनमें कमलेश (45) पुत्र पन्नालाल राठौर निवासी जमाई काॅलोनी, राकेश (45)पुत्र ओंकार गोस्वामी निवासी अकलेरा राजस्थान,मांगीलाल (26) पुत्र मुन्नालाल शाह निवासी खिलचीपुर नाका, चंपालाल (38)पुत्र भंवरलाल दांगी, रामगोपाल (35)पुत्र बालचंद वर्मा, शोकत (23) पुत्र रहमान मुसलमान,पूनमचंद(40) पुत्र मांगीलाल मालवीय और हजारीलाल (45)पुत्र रुगनाथ दांगी सर्वनिवासी आवास काॅलोनी जीरापुर शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 18 हजार 820 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ पर आरोपितों ने रामबाबू दांगी निवासी काशीखेड़ी थाना जीरापुर को सट्टा देना स्वीकार किया। पुलिस ने मुख्य सट्टा संचालक सहित आरोपितों के खिलाफ धारा 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रवि ठाकुर, एसआई आदित्य सोनी, एफ.कुजूर, एएसआई एसएल. धुर्वे, जगदीश यादव, मधुसूदन शर्मा, प्रआर.अनिल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
