Madhya Pradesh

राजगढ़ : ई-केवाईसी कार्य को गंभीरता व प्राथमिकता से किया जाए नहीं तो होगी कार्रवाई

प्राथमिकता से किया जाए नही तो होगी कार्रवाई

राजगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह की अध्यक्षता में समग्र ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने समग्र ई-केवाईसी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लंबित ई-केवाईसी कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कर तत्काल सूची तैयार की जाए, जिससे ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जा सके, जिनकी समग्र आईडी डिलीट की जानी है साथ ही जिनकी ई-केवाईसी शेष है, उनका कार्य पूर्ण कर प्रगति सुनिश्चित की जाए। अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिनके आधारकार्ड बनना है या अपडेट होना है,उनकी सूची तैयार कर आधार केंप आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि समग्र ई-केवाईसी कार्य को गंभीरता व प्राथमिकता से किया जाए। निर्धारित समयावधि में प्रगति नही होने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अर्पितकुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, नगरीय निकायों के वार्ड प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top