Madhya Pradesh

राजगढ़ःविकास में कोई कसर नही छोड़ेगी डबल इंजन सरकार-कैलाश विजयवर्गीय

छोड़ेगी डबल इंजन सरकार-कैलाश विजयवर्गीय

राजगढ़, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में वर्तमान में चार सिंचाई परियोजनाएं संचालित है और पार्वती-कालीसिंध नदियों से जुड़ने के बाद पूरा जिला हरा-भरा हो जाएगा। राजगढ़ की हर समस्या का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। डबल इंजन सरकार प्रदेश में श्वेत क्रांति लाने का प्रयास कर रही है, इस तरह यह सरकार विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी। यह बात मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को पचोर में 15 करोड़ 35 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभा का संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रतिमा स्थल पर अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, इसके बाद भारत माता का पूजन, कन्या पूजन और संतों का सम्मान किया गया। मंत्री विजयवर्गीय ने पचोर के छोटे पुल से कार्यक्रम स्थल तक रोड़ शो किया। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों की सराहाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इनके लिए बजट बढ़ाया गया है। आज हमारी दीदियां घी बेचकर ब्यूटी पार्लर चलाकर लखपति बन रही है।

उन्होंने कहा कि गाय,गंगा, मंत्रशक्ति और नारीशक्ति के प्रति पार्टी नतमस्तक है। उन्होंने भागवत कथा का उदाहरण देते हुए नारी को पूजनीय बताया और आपरेशन सिंदूर में महिलाओं की सराहना का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश की बेटियों के द्वारा फाइटर जेट्स संचालित किए जा रहे है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत की जीडीपी कठिनाइयों के बावजूद लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी घटाकर मंहगाई कम करने का संकल्प लिया है, जिसमें महिलाओं की जेब की बचत होगी।

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार जनकल्याण और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्व है। इस अवसर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने मंत्री विजयवर्गीय से राजगढ़ जिले को गोद लेने का आग्रह किया।

सासंद रोडमल नागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री विजयर्गीय ने इंदौर को प्रदेश में नही पूरे देश में एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। मंत्री विजयवर्गीय ने आयोजित कार्यक्रम में 15 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया, जिनमें कार्यालय भवन अटल विकास, सीसी रोड़, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है। कार्यक्रम के दौरान खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, मोना सुस्तानी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top