Madhya Pradesh

राजगढ़ः एविल सहित दो दवाएं चिकित्सक के बिना पर्चे के नही दें-सीएमएचओ

चिकित्सक के बिना पर्चे के नही दें-सीएमएचओ

राजगढ़,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला मुख्यालय पर बुधवार को तीन ब्लाॅकों के फार्मासिस्ट के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल ने सभी फार्मासिस्टों से मिसोप्रोसटोल,मिफिप्रोस्टल का संयुक्त मिश्रण और एविल जैसी दवाएं बिना चिकित्सक के पर्चे के किसी भी व्यक्ति को न देने की बात कही। फार्मासिस्ट की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दवाओं के दुरुपयोग को रोकना और मेडीकल स्टोर पर नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।

डाॅ. पटेल ने कहा कि बिना चिकित्सीय सलाह के इन दवाओं का गलत उपयोग किया जाता है, खासकर गर्भपात(एमटीपी किट) और एविल का नशीले पदार्थों के रुप में किए जाने वाले उपयोग को रोकना है। इन दवाईओं पर बिना चिकित्सक के पर्चे के बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला औषधि निरीक्षक दिलीप अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों में 28 मेडीकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया गया, जांच के आधार पर 12 मेडीकल स्टोर्स को नोटिस जारी किए गए है, जिसमें ब्यावरा के भाग्यश्री, सारंगपुर के शीला मेडीकल, शुलभ मेडीकल, तलेन के गायत्री मेडीकल, आयुष्मान मेडीकल, खुजनेर के गोविंद मेडीकल, छापीहेड़ा के धनवंतरी, बालाजी, गोस्वामी, बालाजी, शेख, अभय फार्मा एजेंसी सहित अन्य मेडीकल स्टोर्स शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top