Madhya Pradesh

राजगढ़ः नहाने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरु

दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम छापरा में शनिवार दोपहर गांव के तालाब पर नहाने गए दो बालकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना पचोर के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार छापरा गांव के तालाब में डूबने से प्रियांश (16) पुत्र जितेन्द्रकुमार मालवीय और रुपेश (15) पुत्र रमेश मालवीय निवासी रसूलपुरा की मौत हो गई। जानकारी लगने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है मृतक रुपेश अपनी मां के साथ मामा के गांव छापरा में दशहरा का त्योहार मनाने गया था, जो प्रियांश सहित अन्य दोस्तों के साथ गांव के तालाब पर नहाने गया, जहां रुपेश और प्रियांश की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top