
राजगढ़, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रुठियाई- मक्सी ट्रेन रुट पर करनवास थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अमर पैलेस होटल के सामने रेलवे पिलर नंबर 1211 के समीप क्षत-विक्षप्त हाल में 30 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
जांचकर्ता एसआई जीएस मरावी के अनुसार अमर पैलेस होटल के सामने पिलर नंबर 1211 के समीप रेल पटरी पर मनोहर (30) पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी भीलवाडिया का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव के पार्टस को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, अधिकांशतः वह शराब के नशे में रहता था। परिजनों का कहना है कि मनोहर बीते रोज घर से निकला था, तलाशने पर उसका शव रेल पटरी पर मिला। युवक की मौत इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आने से हुई। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
