
राजगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ल्याआंजना में शुक्रवार सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पाड़ल्याआंजना निवासी संतोष (45)पुत्र भंवरलाल मालवीय ने खेत पर लगे बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति दिमागी रुप से कमजोर था साथ ही अधिकांशतः खेत पर ही रहता था, पिछले दो दिनों से घर पर भी नही गया था। परिजनों ने सुबह देखा तो वह खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका मिला। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
