
राजगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इंदिरा एकादशी के अवसर पर बुधवार को ब्यावरा में हाइवे स्थित बाबा खाटूश्याम जी के दरबार में हजारों श्रद्वालु पहुंचे और दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति ने उज्जैन से 51 किलो गुलाब और गेंदे के फूल मंगवाकर बाबा का आर्कषक श्रंगार किया। सुबह की आरती से ही श्रद्वालुओं को आगमन शुरु हुआ, जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से चलता रहा। एकादशी के अवसर पर शहरवासियों के साथ आसपास के गांव और जिलेभर से लोग दर्शन के लिए बाबा खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचे।
शहर की पिंजारा गली स्थित कालीमाता मंदिर सहित गांवों से भक्तजन निशान यात्रा लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे और श्रद्वाभाव के साथ बाबा को निशान समर्पित किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर ब्यावरा थाना से अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी व्यवस्था में लगाया गया। इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णू और माता लक्ष्मीजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिष आचार्य के अनुसार इस वर्ष इंदिरा एकादशी पर एक महासंयोग बन रहा है, इस अवसर पर आत्मा के कारक सूर्यदेव सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे। सूर्य देव के कन्या राशि में गोचर करने की तिथि पर कन्या संक्रांति मनाई जाएगी। इसके साथ ही एकादशी तिथि का श्राद्व,तर्पण और पिंडदान भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
