
राजगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण,आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश और अपराधियों में पुलिस का भय उत्पन्न करने की मंशा से पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जिलेभर में विशेष कांबिग गश्त अभियान चलाया गया।जिलेभर में 203 वारंट तामील,99 स्थाई वारंटी,92 गिरफ्तार वारंटी,11 वसूली वारंटी, 4 फरार गंभीर अपराधी पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बुधवार को बताया कि इस कांबिंग गश्त का उद्देश्य केवल गिरफ्तारी नही बल्कि यह एक संदेश है कि कानून से भागने वालों के लिए जिले में कोई स्थान नही है,जिले में शांति, सुरक्षा और अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिसबल कर्तव्यनिष्ठ है।
पुलिस गश्त का मुख्य उद्देश्य है कि न्यायालय द्वारा निर्गत स्थाई व वसूली वारंटों को प्रभावी तामीली,लंबे समय से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी,रात में संदिग्ध गतिविधियों की जांच व रोकथाम,जनता के मध्य सुरक्षा का वातावरण निर्मित करना, असमाजिक एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त की निगरानी।इस अभियान के तहत जिले को 45 टीमों में विभाजित किया गया,जिसमें प्रत्येक टीम का नेतृत्व संबंधित थानाप्रभारी,उपनिरीक्षक,सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों ने किया।
कांबिंग गश्त के दौरान वार्षिक रुप से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में 92 वारंट, 99 स्थाई वारंट तामील,11 वसूली वारंट तामील, 1 फरारी वारंट, 4 गंभीर अपराधों के कुल 203 तामील वारंट है। इस दौरान पुलिस टीम ने रेल्वे स्टेशन, बसस्टेंड, मुसाफिरखाना, होटल, लाॅज, ढ़ाबा में ठहरे व्यक्तियों की पहचान व सत्यापन किया,संदिग्ध वाहनों की जांच और अपराधिक रिकाॅर्ड की समीक्षा कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस का यह सघन अभियान भविष्य में और अधिक प्रभावशाली रुप से दोहराया जाएगा, जिसमें सभी थानों को नियमित रुप से समीक्षा के लिए आदेशित किया गया है, फरार आरोपितों की डिजीटल ट्रेकिंग, ड्रोन व सीसीटीव्ही. की मदद से निगरानी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
