Madhya Pradesh

राजगढ़ः कांग्रेस ने लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पोर्टल खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय माचलपुर पहुंचकर लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खोलने की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योजना का पोर्टल पिछले एक साल से बंद है,यदि पोर्टल को बीस दिवस के अंदर नही खोला गया तो महिलाओं को साथ लेकर जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस का कहना है कि पोर्टल बंद होने से नई पात्र बहनों का पंजीयन नही हो रहा है, जिससे कई लाभार्थी योजना से बाहर हो रहे है। इस योजना से 22 साल से उपर की बहनें नही जुड़ पा रही है साथ ही कई वृद्व महिलाओं को न तो लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है और न ही वृद्वा पंेशन का। कांगे्रस जिला अध्यक्ष श्री खींची ने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 दिन में पोर्टल नही खोला गया तो कांग्रेस महिलाओं के साथ जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह राशि किसी महिला के खाते में नही पहुंची है। जिला पंचायत सदस्य जशवंत गुर्जर ने कहा कि उनका मकसद महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर वायरल किया, जबकि वह लाभार्थियों को अधिकार दिलाने की बात कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top