Madhya Pradesh

राजगढ़ःअतिवृष्टि मुआवजा सहित पांच मांगों को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 1 1सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कांग्रेस ने अतिवृष्टि मुआवजा,गोवंश समस्या का समाधान सहित अन्य पांच मागों को लेकर गुरुवार को तहसीलदार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसके पहले विश्वनाथ रिसोर्ट में जिला अध्यक्ष प्रियवृतसिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग प्रमुख रही।

कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान के सीकर में फसल बीमा राशि जारी की गई है, उससे कई किसान लाभान्वित नही हुए। लाड़ली बहना योजना के तहत तीन हजार रुपए की राशि से वंचित बहनों को भुगतान करने और पोर्टल को तत्काल चालू करने की मांग की है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अनियमितताओं को दूर करने पर जोर दिया गया। कांग्रेस ने सड़कों पर घूमते गोवंश की समस्या को भी उठाया और मांग की गई कि सभी गोवंश को गौशालाओं में रखा जाए साथ ही चारा- पानी की उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी, हेमराज कल्पोनी, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह चैहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top