Madhya Pradesh

राजगढ़ः भीषण गर्मी में विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया हाईवे जाम

कांग्रेस ने किया हाइवे जाम,आंदोलन की चेतावनी

राजगढ़, 18 जून (Udaipur Kiran) । ब्यावरा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में बुधवार को ब्लाॅक और शहर कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेता राजगढ़ बाइपास स्थित विश्रामगृह रोड़ पर एकत्रित हुए और विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों के नही आने पर उन्होंने हाइवे जाम किया। कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह यादव ने कहा कि उमस भरी गर्मी में विद्युत कंपनी बार-बार अघोषित कटौती कर रही है, इस तरह रात भर में कई बार बिजली गुल हो रही है, तलावड़ा फीड़र की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है साथ ही कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते है। वहीं बिल बसूली में भी मनमानी की जा रही है, बिल जमा करने में एक दिन की देरी होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, शिकायत पर कर्मचारी घंटों तक नही पहुंचते।

लगातार हो रही अघोषित कटौती से छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं व गरीब बस्ती के लोग परेशान है।विधुत कंपनी इस समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। कांग्रेस कमेटी ने सहायक अभियंता अजीत भूमरकर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दो दिन के अंदर विधुत व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।कांग्रेस ने विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर आमजन के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे, पार्षद ज्ञानू विजयवर्गीय, गिर्राज शाक्यवार, अमन अरोरा, लक्की दांगी, जगदीश सेन सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top