
राजगढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के किसान और आरा मशीन संचालकों ने रविवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार से कार्यालय पर मुलाकात की। किसान और आरा मशीन के संचालकों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के द्वारा दिए गए दस्तावेजों के बाद भी वन विभाग लकड़ी चीरने की अनुमति नहीं दे रहा।
जिले के राजगढ़, सुठालिया, खिलचीपुर, पचोर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा के किसान और आरा मशीन के संचालकों ने राज्यमंत्री पंवार से मुलाकात की और ज्ञापन देते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा किसानों को लकड़ी चीरने के लिए पंचायत स्तर पर जारी किए गए दस्तावेज जैसे पंचायत प्रमाण पत्र की अनुशंसा व स्थानीय स्तर के स्वीकृत दस्तावेजों को मान्यता नही दी जा रही है, जिससे किसान और आरा मशीन संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच और सचिव के द्वारा दिए गए दस्तावेजों के बाद भी वन विभाग द्वारा आरा मशीनों को सील किया गया है साथ ही वन विभाग द्वारा आरा मशीनों पर लकड़ियां और चीरने पर अवैध घोषित कार्रवाई की जा रही है। आरा मशीन संचालकों ने कहा कि निर्देश जारी कर ग्रामीण स्तर के वैध दस्तावेजों को विभागीय प्रक्रिया में वैध माना जाए, जिससे किसानों और आरा मशीन संचालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक