
राजगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरामें स्थित श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर आयु के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिये विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नवरात्रि महोत्सव के दौरान किया जाएगा। बच्चों में गीत-संगीत, गायन और नृत्य के प्रति रूचि बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में झिझक मिटाने, मंच पर प्रस्तुति देने के गुण विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही धर्म, शास्त्र, भारतीय संस्कृति,सभ्यता तथा महापुरूषों के जीवन चरित्र पर आधारित भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन भी परंपरा अनुसार होगा।
प्रतियोगिताओं में हर आयु वर्ग के बच्चोे को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाता रहा है। इस वर्ष भी संस्था का यही प्रयास है कि प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक रूप से प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त हो। प्रतियोगिताओं में पारंपरिक, धार्मिक, लोक संस्कृति से जुड़े गीत- भजन, नृत्य की प्रस्तुति को स्वीकार किया जाएगा। मंदिर धाम द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं पूरी तरह निःशुल्क होती है। सफल प्रतिभागी को मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा परंपरागत रूप से सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
