Madhya Pradesh

राजगढ़ः बाल विवाह रोकथाम पर कलेक्टर सख्त, शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर सख्त,शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

राजगढ़, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने बाल विवाह रोकथाम पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस दिशा में सभी अफसर सजग रहें, बाल विवाह की सूचना पर मिलने पर तुरंत सख्त कार्रवाई करें साथ ही ब्लाॅक स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाए।

दरअसल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डाॅ. मिश्रा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में ई-आफिस, ई-केवाईसी, अवमानना प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी लंबित मामलों का समयबद्व और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण को गंभीरता से लें और कार्य में लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

बाल विवाह रोकथाम के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पंचायत सचिवों को सक्रीय रखा जाए और किसी भी बाल विवाह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए। भावांतर योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कितने किसानों के खातों में राशि पहुंची, कितनी लंबित प्रविष्टियां है और फेल पेमेंट के क्या कारण है। बैठक में पुस्तक और छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर ने अक्टूबर माह में की सीएम हेल्पलाईन में खराब प्रदर्शन करने पर जल संसाधन विभाग को संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए, शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद नही करने पर जिला सहकारी बैंक को कारण बताओ नोटिस, जेएसओ एवं संबंधित पंचायत सचिव की एक दिन की वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने राशन संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सीईओ जनपद पंचायत राजगढ़ को नोटिस दिया वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीओ एवं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार संडावता एवं तहसीलदार छापीहेड़ा पर जुर्माना अधिरोपित किया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ.इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर प्रतापसिंह चैहान, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी, एसडीएम ज्योति राजोरे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक