
राजगढ़,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना क्षेत्र में मरीज की माैत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए महिला चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी और उनके कपड़े फाड़ दिए। घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला चिकित्सक अपने आप को बचाने के लिए भागती रही और लोग उसके पीछे दिखे। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
चिकित्सक पायल पाटीदार का कहना है कि बीते रोज मरीज अरविंद मालवीय इलाज के लिए अस्पताल आया था,जिसकी हालत गंभीर थी, इसलिए जिसे जांच के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए झालावाड़ रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
