
राजगढ़,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बखतपुरा में दीपावली त्योहार के लिए घर की साफ- सफाई करने के दौरान बुधवार सुबह 14 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे देवस्थान पर लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख बालक को सिविल अस्पताल लेकर गए, चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बखतपुरा निवासी 14 वर्षीय मुकेश पुत्र गणेश कुशवाह को दीपावली त्योहार के लिए की जा रही साफ-सफाई के दौरान हाथ की कोहनी में सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन पहले उसे ग्राम चाठा स्थित देवस्थान लेकर गए। जहां हालत बिगड़ती देख परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, उसके बाद भी दुखी परिजन जिद्द कर उसे दूसरी बार देवस्थान पर लेकर गए, जहां से एक घंटे बाद अस्पताल लौटे। बताया गया है कि बालक अपनी मां के साथ दीपावली की सफाई के लिए घर के दीवाल की मिट्टी हटा रहा था तभी उसके हाथ में सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
