Madhya Pradesh

राजगढ़ः कुएं में डूबने से बालक की मौत

डूबने से बालक की मौत, जांच शुरु

राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मेघलादीप में शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान 14 वर्षीय बालक कुएं में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मेघलदीप निवासी राजू उर्फ राजुल्ला (14)पुत्र सलीम खां घर से कुछ दूरी पर स्थित अजमल खां के कुएं पर नहाने गया था तभी वह कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बालक घर से कुएं पर नहाने का बोलकर निकला था, कुछ देर तक नही लौटा तो परिजनों ने तलाश किया तभी कुएं पर उसके कपड़े और चप्पल दिखाई दी। परिजनों का कहना है कि बालक हर रोज कुएं पर नहाने के लिए जाता था। बालक कुएं में कैसे गिरा, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top