Madhya Pradesh

राजगढ़ः मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना मासूम दिव्यांशी के लिए हुई वरदान साबित

मासूम दिव्यांशी के लिए हुई वरदान साबित

राजगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना राजगढ़ जिले के जीरापुरा निवासी तीन वर्षीय दिव्यांशी के लिए वरदान साबित हुई है। योजना के तहत मासूम दिव्यांशी की 6 लाख 50 हजार रुपये की निशुल्क काॅक्लियर इंप्लांट की सर्जरी अरविंदो अस्पताल इंदौर में हुई, सर्जरी के बाद मासूम दिव्यांशी के बोलने व सुनने से पूरे परिवार में खुशियां छा गई।

जीरापुर निवासी तीन वर्षीय दिव्यांशी पुत्री मंगलेश सेन सुनने व बोलने की समस्या से ग्रसित थी। कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पाया कि दिव्यांशी सुन व बोल नही पाती, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्ची के आॅपरेशन की पुष्टि की। कलेक्टर डाॅ मिश्रा और सीएचएमओ डाॅ. शोभा पटेल के निर्देशन में तत्काल सर्जरी का आदेश बनाया गया। मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत दिव्यांशी की इंदौर के अरविंदो अस्पताल में छह लाख 50 हजार रुपये की निशुल्क सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद दिव्यांशी के परिवार में खुशियां छा गई और शासन की यह योजना दिव्यांशी के लिए वरदान साबित हुई। जिला समन्वयक दीपक सक्सेना ने बताया कि जितनी कम उम्र में बच्चे के सुनने व बोलने की समस्या की जानकारी मिलेगी तो ज्यादा लाभ होगा। दिव्यांशी के पिता मंगलेश सेन ने कलेक्टर डाॅ. मिश्रा व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top