Madhya Pradesh

राजगढ़ः सूने घर से नकदी व चांदी के गहने चोरी

नकदी व चांदी के गहने चोरी,तलाश शुरु

राजगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र की शिवधाम काॅलोनी स्थित सूने घर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से घुसे और कमरे की कुंदी तोड़कर नकदी, चांदी के गहने व गद्दे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने रविवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया और पड़ताल शुरु की।

पुलिस के अनुसार शिवधाम काॅलोनी निवासी पूजा नामदेव ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से दाखिल हुए और निचली मंजिल स्थित कमरे की कुंदी तोड़कर 15 हजार नकद, चांदी के गहने, कीमती गद्दे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 50 हजार के लगभग है। घटना के दौरान फरियादिया का पति दंत चिकित्सक विजय नामदेव इंदौर परीक्षा देने गया था वहीं स्वयं फरियादिया अकेले होने के चलते अपने मायके पटेल की वाड़ी चली गई थी। बताया गया है कि बदमाश पीछे के रास्ते से छत पर चढ़े, उपरी मंजिल पर रह रहे किराएदार के दरवाजा की कुंदी लगाकर नीचे गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305ए, 331(4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top