
राजगढ़, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र कृष्णपुरा मार्ग पर सोमवार दोपहर स्कूली बच्चों के विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर आरोपितों ने चैनस्पाॅकिट से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार आईडियल स्कूल ब्यावरा के कक्षा 10 वीं के छात्र ने बताया कि क्लास में कागज फैंकने की बात को लेकर कहासुनी हो गई, उसके बाद मातामंड मौहल्ले का अरशद, फरहान, फैजान और एक अपचारी बालक कृष्णपुरा मार्ग पर मिल गए, जो गाली-गलौंज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच दुकान पर बैठा 23 वर्षीय राजा पुत्र जगदीश यादव ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने चैन स्पाॅकिट से हमला कर दिया, जिसमें राजा के सिर में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चारों आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक