Madhya Pradesh

राजगढ़ः कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर युवक से ठगे एक लाख 65 हजार, छह पर केस दर्ज

युवक से ठगे एक लाख 65 हजार,छह पर केस दर्ज

राजगढ़, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुरा में रहने वाले 30 वर्षीय युवक से कंपनी का डीलर बनाने के नाम कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक लाख 65 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने गुरुवार को फरियादी की रिपोर्ट पर छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम गोकुलपुरा निवासी 30 वर्षीय पवनसिंह ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को फाॅर्मल फस्र्ट प्राइज कंपनी के कर्मचारियों ने संपर्क किया और कंपनी की डीलरशिप देने की बात कही, जिसके एवज में उन्होंने छल कपटपूर्वक एक लाख 65 हजार रुपए खाता में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद कंपनी कर्मचारियों से बात करनी चाही तो मोबाइल बंद आया। पुलिस ने मामले में फरियादी पवनसिंह की रिपोर्ट पर आरोपित गौरव शुक्ल, आरके उर्फ प्रकाश पांडे, अभिनवसिंह, बीपी.सिंह उर्फ रणधीरसिंह, सत्यदेव उर्फ ओमप्रकाश, राकेश उर्फ सोनू उर्फ दीपक पांडे के खिलाफ धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक