
राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुजनेर थाना क्षेत्र के शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक के साथ बुधवार दोपहर तीन लोगों ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी वहीं विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुजनेर में पदस्थ चिकित्सक विशाल सिसोदिया निवासी हुलखेड़ी ने बताया कि प्रसूता कक्ष में भीड़ अधिक होने पर मरीज के अटेंडरों को बाहर जान के लिए कहा तो सतीश मेघवाल, सचिन और दिनेश निवासी ग्राम सेंदरा गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की, जिससे हाथ में पहने हुए कड़े की सिर में लग गई,उसके बाद आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। बताया गया है कि सेंदरा निवासी सतीश मेघवाल की पत्नी की स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलेवरी हुई,जिसे देखने के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे थे, वार्ड में अधिक भीड़ एकत्रित होने पर चिकित्सक ने एकत्रित भीड़ को बाहर जान के लिए कहा तो आरोपितों ने मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 132, 296(बी), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक