
राजगढ़,27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर में गुरुवार को पचोर थाना के चार पुलिसकर्मी रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए गए थे तभी बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अचानक पुलिस दल पर पथराव कर दिया, जिसमें दो आरक्षक घायल हो गए। पुलिस की सक्रीयता से एक आरोपित को मौके से हिरासत में लिया है वहीं दो आरोपित मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पचोर थाना के चार पुलिसकर्मी धारा 308(5), 351(3) बीएनएस के आरोपितों की तलाश के लिए खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस दल पर अचानक पथराव कर दिया, जिसमें आरक्षक अरविंद गोयल के सिर एवं शरीर में अन्य चोटें लगी साथ ही गौरव गुर्जर के पैर एवं शरीर में चोटें आई है। पथराव के दौरान वाहन इंडिका क्रमांक एमपी 37 सी 1653 और एफआरवी वाहन क्रमांक एपी 04 वाईक्यू 0969 को भी नुकसान हुआ।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर गठित टीम ने सक्रीयता दिखाते हुए मोरसिंह पुत्र देवीलाल तंवर निवासी खाजली थाना भोजपुर को मौके से हिरासत में लिया वहीं प्रेमसिंह पुत्र देवीलाल तंवर और बैजनाथ पुत्र मांगीलाल तंवर मौके से फरार हो गए। पूछताद में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनके पास 100 ग्राम स्मैक थी और पकड़े जाने के भय से पुलिस पर पथराव कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने हमले में घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 132, 121(1), 221, 324(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस मामले में फरार आरोपितों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक