
राजगढ़, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सुठालिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ से घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन तिरपाल में छिपी 32 अवैध सागौन सिल्लियां मिली, जिनकी कीमत साठ हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में लेकर चोरी सहित वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ से घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 6395 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन से तिरपाल में छिपी 32 सागौन सिल्लियां मिली, जिनकी कीमत साठ हजार रुपए है।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक पवन अग्रवाल को पकड़ा,पूछताछ पर आरोपित सागौन सिल्लियों के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सका। अवैध सागौन सिल्लियां कहां से लाई गई और कहां जा रही थी, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है, जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध सागौन सिल्लियां कांग्रेस पार्षद के भाई की बताई गई है। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ धारा 303(2), मप्र. वन उपज अधिनियम की धारा 26 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक