Madhya Pradesh

राजगढ़ः नवविवाहिता की मौत के मामले में पति,ससुर और देवर पर केस दर्ज

के मामले में पति,ससुर और देवर पर केस दर्ज

राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांकपुरा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने लगभग तीन सप्ताह पूर्व कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग जांच के आधार पर पति,देवर और ससुर पर दहेज की मांग कर प्रताड़ना देने व आत्महत्या करने के लिए मजबूर होने का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को ग्राम बांकपुरा निवासी 25 वर्षीय सुषमा मीना ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि महिला को उसके पति,ससुर और देवर ने दहेज की मांग को लेकर इतना अधिक प्रताड़ित किया,जिससे मजबूर होकर उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मामले में पति रामभरोस मीना, ससुर लीलाकिशन पुत्र परशराम मीना और देवर राहुल पुत्र लीलाकिशन मीना के खिलाफ धारा 80(2), 85 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। बताया गया है कि महिला का ढ़ाई साल पूर्व ग्राम बांकपुरा निवासी रामभरोस मीना से विवाह हुआ था,जिससे एक साल की बेटी है। घटना के दौरान महिला का पति बाजार करने गया था साथ ही उसकी सास दूसरे कमरे में बच्ची को खिला रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक