Madhya Pradesh

राजगढ़ः दो जगह हुई मारपीट के मामलों में चार पर केस दर्ज

हुई मारपीट के मामलों में चार पर केस दर्ज

राजगढ़,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के सियाकीबाड़ी में मंगलवार सुबह राशन के पैसे मांगने पर पति ने गालियां देते हुए पत्नी के साथ मारपीट कर दी। वहीं ग्राम सिलपटी में जमीन व मकान में हिस्सा मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में तीन भाईयों ने मिलकर छोटे भाई को डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों में पति सहित चार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार सियाकीबाड़ी निवासी 30 वर्षीय लीलाबाई वर्मा ने बताया कि पति दिलीप पुत्र किशनलाल वर्मा शादी के बाद से ही मानसिक रुप से प्रताड़ित कर परेशान कर रहा है, सुबह राशन के लिए पैसे मांगे तो उसने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 85, 296, 115 (2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं ग्राम सिलपटी निवासी राजू (29) पुत्र भैरुलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि जमीन व मकान में हिस्सा मांगने की बात को लेकर भाई गोलू, लखन और सुनील ने गाली-गलौंज करते हुए डंडों से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित भाईयों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top