
राजगढ़, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुरा में रविवार सुबह सोयाबीन बेचने की बात को लेकर हुए विवाद पर छोटे भाई ने मां सहित बड़े भाई के साथ मारपीट कर दी, वहीं शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम जेपला में रास्ते पर लकड़ी गाड़ने की बात को लेकर बाप-बेटा ने गांव के युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें युवक के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम भगवतीपुरा निवासी 60 वर्षीय अजबबाई पत्नी छगनलाल विश्वकर्मा ने बताया कि सोयाबीन की फसल बेचने की बात को लेकर हुए विवाद पर बेटे देवसिंह ने बड़े भाई रामेश्वर और मां अजबबाई के साथ मारपीट की, विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शहर ब्यावरा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम जेपला निवासी रोहित (27) पुत्र रामभरोसे वर्मा ने बताया कि रास्ते पर डंडे गाड़ने की बात को लेकर हुए विवाद पर गांव के कन्हैयालाल पुत्र मांगीलाल वर्मा और उसके बेटे अंकित ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
