
राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात दांगी पशु आहार केन्द्र के सामने कुछ लोगों के द्वारा टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध किया गया। पुलिस ने सोमवार को मामले में 15-20 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित दांगी पशु आहार केन्द्र के सामने सार्वजनिक शांति भंग करने के उददेश्य से कुछ लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने दंगा करने की भावना से हाइवे पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया, जिससे 30 मिनिट तक आमजन का रास्ता अवरुद्ध हुआ साथ ही आवश्यक सेवाएं एम्बूलेंस, पुलिस वाहन सहित अन्य सवारी वाहनों का मार्ग अवरुद्ध हुआ। पुलिस ने मामले में 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 126, 191(2), 326(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
