
राजगढ़,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम देहरीबामन के समीप शनिवार अलसुबह खरगोन से गुना जा रहा बोलेरो वाहन पुलिया से टकरा गया, हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई, वहीं तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम देहरीबामन के समीप खरगोन से गुना जा रहा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 08 सीए 9907 पुलिया से टकरा गया। हादसे में बोलेरो चालक मुकेश (45)पुत्र गुनाजी गौंड निवासी सिरसी जिला गुना की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उत्तमसिंह (44)पुत्र होकमसिंह गौड़, जारुबाई (45)पत्नी विजयसिंह, मैनाबाई (44)पत्नी देवीसिंह, देवीसिंह (46)पुत्र खेमजी, विजयसिंह (47)पुत्र अर्जुनसिंह सर्वनिवासी सिरसी गुना गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल में ईलाज के दाैरान देवीसिंह की मौत हो गई। बताया गया है कि बोलेरो सवार परिवार खरगोन जिले से गुना जा रहा था। तभी पचोर के समीप ग्राम देहरीबामन जोड़ पर चालक को नींद आ गई और तेज रफ्तार वाहन पुलिया से टकरा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
