
राजगढ़, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुरचनियाकला में शनिवार सुबह 30 वर्षीय गर्भवती महिला का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खुरचनियाकला स्थित पुराने कुएं में 30 वर्षीय रीनाबाई पत्नी कमलसिंह सौंधिया का शव तैरता हुआ मिला, जो सुबह शौंच जाने का बोलकर घर से निकली थी। बताया गया है कि कुछ माह पहले ही बैतूल निवासी रीनाबाई से कमलसिंह का विवाह हुआ था, जो गर्भवती थी। परिवार में बुजुर्ग पिता, विधवा भाभी और पति-पत्नी रहते थे।
शुक्रवार की रात कमलसिंह खेत पर सिंचाई करने गया था, घर पहुंचकर पत्नी रीनाबाई को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही मिला तो परिजन सहित तलाश करने निकल गया। इसी दौरान गांव के पुराने कुएं के समीप रीना की चप्पल पड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
तहसीलदार की मौजूदगी में तीन चिकित्सकों की टीम के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम किया गया। महिला कुएं में कैसे गिरी और किन हालातों में उसकी मौत हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। प्र्रथम दृष्ट्या में पैर फिसलकर कुएं में गिरना बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक