Madhya Pradesh

राजगढ़ः कार-बाइक की टक्कर के विवाद पर बाइक सवार पिता-पुत्र ने फेंका एसिड, छह जख्मी

विवाद पर बाइक सवार पिता-पुत्र ने फेंका एसिड,छह जख्मी

राजगढ़, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कालीपीठ थाना क्षेत्र में ग्राम जलालपुरा के समीप गुरुवार की रात कार और बाइक टकराने पर मुंहवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर बाइक सवार पिता-पुत्र ने मौजूद लोगों पर एसिड फेंक दिया, जिसमें कार सवार सहित छह लोग जख्मी हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया साथ ही तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम सुआहेड़ी निवासी कमलसिंह पुत्र शोभाराम गुर्जर ने बताया कि गुरुवार की रात हाइवे स्थित ग्राम जलालपुरा के समीप कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार को हल्की चोटें लगी। कार चालक ने इलाज करवाने और बाइक के नुकसान की भरपाई देेने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी। मामला शांत नहीं होने पर कार चालक के परिचित मौके पर पहुंचे वहीं बाइक सवार का पहचान का भी एक युवक घटनास्थ्ल पर पहुंच गया। इसके बाद बाइक सवार फूलसिंह यादव और उसके बेटे ने अभिषेक ने पास में स्थित दुकान से एसिड़ उठाकर मौजूद लोगों पर फेंक दिया। एसिड अटेक में गोपाल गुर्जर (22)साल, भंवरसिंह गुर्जर (32)साल, राजू गुर्जर(30)साल, रामगोपाल गुर्जर (26) साल, बनेसिंह गुर्जर (35) और कमलसिंह जख्मी हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में बाइक सवार फूलसिंह यादव, उसके बेटे अभिषेक यादव और नीलेश शिवहरे के खिलाफ धारा 124(2), 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में आरोपित फूलसिंह यादव और उसके बेटे अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top