Madhya Pradesh

राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

टक्कर से बाइक चालक की मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर ग्राम मृगवास पुलिया के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी सिविल अस्पताल ब्यावरा में ले जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित मृगवास थाना चाचैड़ा पुलिया के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय तखतसिंह पुत्र सुल्तानसिंह भील निवासी जूखरा थाना चाचैड़ा को गंभीर चोटें लगी, सूचना पर पहुंचे परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सिविल अस्पताल ब्यावरा रेफर किया गया, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top