Madhya Pradesh

राजगढ़ःस्वच्छता सर्वेक्षण में ब्यावरा नपा फिसड्डी साबित, कांग्रेस ने जुलूस निकालकर किया जिम्मेदारों का स्वागत

कांग्रेस ने जुलूस निकालकर किया जिम्मेदारों का स्वागत

राजगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण में ब्यावरा नगरपालिका फिसड्डी साबित होने पर ब्लाॅक व शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को ढ़ोल-ढ़माकों के साथ शहर में जुलूस निकाला और नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर जिम्मेदारों का फूल-माला और शील्ड देकर सम्मान किया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिवस में स्थिति में सुधार नही हुआ तो जिम्मेदारों के मुंह पर कालिख पोतेंगे साथ ही हाइवे पर चक्काजाम कर जनता की आवाज उठाएंगे।

हाल ही में किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में ब्यावरा नगरपालिका का स्वच्छता में 367 वां नंबर है वहीं जिले की 14 निकाय में 14 वे नंबर पर है। इस बात को लेकर ब्लाॅक व शहर कांग्रेस कमेटी ने ढ़ोल-ढ़माकों के साथ जुलूस निकाला, जो मां बैष्णोंदेवी धाम मंदिर से शुरु हुआ और पीपल चैराहा होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचा। कांग्रेसजन ने नगरपालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया साथ ही अस्वच्छता के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने कहा कि जिले का सबसे बड़ा शहर ब्यावरा है साथ ही सबसे बड़ी नगरपालिका भी है, जिसमें सांसद,विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष तक सभी भाजपा के है, त्रिपल इंजन सरकार होते हुए भी शहर के यह हाल है, जिम्मेदारों को अपनी नाकामयाबी पर शर्म आना चाहिए। शहर गंदगी से पटा पड़ा हुआ है,वहीं पेयजल सहित यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्यमंत्री को इन अव्यवस्था को लेकर ब्यावरा की जनता से माफी मांगना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि नगरपालिका कार्यालय गुंडों का अड्डा बन गया है, यहां हम जिम्मेदारों को चेताने व बेशर्मों का स्वागत करने आए है। शर्म करो, सुधार जाओ, जनता के प्रति इतनी उदासीनता मत दिखाओ। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री को शहर की चिंता नही है, वोट मांगने के लिए बड़े-बड़े वायदे करते है।

नगरपालिका में फर्जी मस्टर्ड के आधार पर पैसे कमाए जा रहे है। इस समय नगरपालिका कार्यालय भ्रष्टाचार और गुंडों का अड्डा बन गया है। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि नगरपालिका ब्यावरा में 129 सफाई कर्मचारी है, जिन पर प्रतिमाह 32 लाख रुपए खर्च किए जाते है। इसके बाद भी शहर के यह हाल है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में 367 वां नंबर और जिले के 14 निकायों में भी सबसे फिसड्डी रहा। उन्होंने कहा कि जनता के कर की गाड़ी कमाई से भ्रष्टाचार करोगे तो आने वाले समय में डूब जाओगे। नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ भाजपा नेताओं की बाहवाही करने में लगे रहते है। कांग्रेस ने चेतावती देते हुए कहा कि 15 दिनों में यदि भ्रष्टाचार, पेयजल की व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति में सुधार नही हुआ तो जिम्मेदारों के मुंह पर कालिख पोतेंगे फिर भी सुधार नही हुआ तो हाइवे पर चक्काजाम कर जनता की आवाज उठाएंगे। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कपिल शिवहरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष अतुल जगताप, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डाॅ.भारत वर्मा, पार्षद ज्ञानू विजयवर्गीय, रचना भार्गव सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top