Madhya Pradesh

राजगढ़ः फसल काटने के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, बच्चों सहित छह घायल

मधुमक्खियों ने किया हमला, बच्चों सहित छह घायल

राजगढ़, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में गुरुवार सुबह खेत में सोयाबीन की फसल काटने के दौरान नीम के पेड़ के नीचे पानी पी रहे लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से दो बच्चे सहित छह लोग जख्मी हो गए, जिनमें बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कैलाश (35) पुत्र बाबूलाल तंवर निवासी रानीपुरा के खेत पर परिवार सहित मजदूर सोयाबीन की फसल काट रहे थे तभी प्यास लगने पर नीम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें कैलाश तंवर, कमल तंवर (32) साल, रामबाबू तंवर (17) साल, लीलाबाई (45) साल, संदीप (7) साल और बंटी (4) साल जख्मी हो गए। हमले में घायल हुए लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है, जिनमें मासूम संदीप और बंटी की स्थिति गंभीर बताई गई है, जिन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मधुमक्खियों के अचानक हमले ने पूरे गांव में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top