
राजगढ़,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । तलेन थाना क्षेत्र में बारवां रोड स्थित उगली नदी के समीप से बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे आइशर ट्रक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया वहीं ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरे चार गौवंश(केड़े) को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ पशु अधिनियम, एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात इकलेरा रोड स्थित हनुमान मंदिर पुजारी, धर्मेन्द्र पुत्र राकेश पुस्पद, दीपक पुत्र मनोज वंशकार, विकास पुत्र पीरुलाल विश्वकर्मा निवासी तलेन सहित अन्य लोगों ने ग्राम बारवां रोड़ स्थित उगली नदी के समीप से काछीपुरा तलेन की ओर से जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जेड़क्यू 2726 को पकड़ा, जिसमें कू्ररतापूर्वक गौवंश भरे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक से कू्ररतापूर्वक भरे चार गौवंश(केड़े) को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं मौके से सोनू (19)पुत्र मांगीलाल अहिरवार, चंदरसिंह (20)पुत्र जयनारायण लोहपीटा निवासी बड़ली तलेन, मेहरबानसिंह (33)पुत्र मोहनलाल मालवीय निवासी इंदौर और सुमित (35)पुत्र रघुवीरसिंह गौड़ निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 लाख रुपए कीमती आयशर ट्रक व 40 हजार रुपए कीमती गौवंश जब्त किए है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 4, 6, 9 मप्र.गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, 4, 6, 10 मप्र.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशुओं के प्रति कू्ररता अधिनियम 1960, मोटर व्हीकल अधिनियम 1980 के तहत धारा 66, 192, 130(3), 177, 3, 181 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
