Madhya Pradesh

राजगढ़ः विद्युत कंपनी के सहायक प्रबंधक की तबीयत बिगड़ने से मौत

सहायक प्रबंधक की तबीयत बिगड़ने से मौत

राजगढ़,13 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विद्युत कंपनी ब्यावरा के शहरी क्षेत्र में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत 61 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार दोपहर कार्यालय में अचानक तबीयत बिगड़ गई, कर्मचारी उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सिविल अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार विद्युत कंपनी शहरी क्षेत्र के सहायक प्रबंधक भोपाल निवासी देवराम(61)पुत्र ठाकुरलाल कर्मा की क्षेत्र से लौटने के बाद कार्यालय में अचानक तबीयत बिगड़ गई, कर्मचारी उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि संभवतः उनकी मौत हृदयाघात आने से हुई है। बताया गया है कि सहायक प्रबंधक का परिवार इंदौर में रहता है और वह ब्यावरा में अकेले रहते थे। पूर्व में वह दो बार सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए थे, पैरों में गंभीर चोटें होने के बाद भी वह अपना कर्तव्य मेहनत व लगन के साथ पूरा करते थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिनके पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top