Madhya Pradesh

राजगढ़ः पर्याप्त बिजली नही मिलने से नाराज किसानों ने विद्युत ग्रिड का किया घेराव

नाराज किसानों ने विद्युत ग्रिड का किया घेराव

राजगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को सिलपटी विद्युत ग्रिड का घेराव किया, साथ ही किसानों ने तत्काल बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार, थानाप्रभारी सहित विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समझाइश देकर मामला शांत किया। रबी की फसल के लिए पर्याप्त बिजली नही मिलने से गिंदौरहाट, दलापुरा, पिपलियाखेड़ी, गोवर्धनपुरा, भगोरा, नेठाठारी सहित आसपास के कई गांव के किसानों ने सिलपटी विद्युत ग्रिड का घेराव किया।

किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विद्युत मंडल के सहायक अभियंता अमरदीप साहू, कनिष्ठ अभियंता रितेश ठाकुर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तीन दिनों के भीतर विद्युत व्यवस्था को दुरस्त कर सुचारु रुप से संचालित करने का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में समस्या का समाधान नही किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत मंडल की होगी। प्रदर्शन की जानकारी लगते ही तहसीलदार दौलजी अहिरवार, शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसानों से शांतिपूर्वक अपनी बात रखने की अपील की। विद्युत अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे जल्द से जल्द दुरस्त कर नियमित आपूर्ति बहाल की जाएगी। इस मौके पर राजेश यादव, मोहन यादव, इंदरसिंह यादव, शिव भिलाला, देवसिंह सौंधिया, हरी सौंधिया, रामसिंह, नरेन्द्र शिवहरे सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top