
राजगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदौरमीना में बुधवार सुबह 60 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिय। बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं कर्मचारी काॅलोनी ब्यावरा में रहने वाली 48 वर्षीय महिला की बाथरुम में गिरने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदौरमीना में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था, जिसने नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
वहीं कर्मचारी काॅलोनी ब्यावरा निवासी 48 वर्षीय अनिता पत्नी प्रणव चतुर्वेदी की बाथरुम में गिरने से मौत हो गई, बेसुध हालत में परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने महिला की मौत संभवतःहृदयाघात होने से बताई है। त्योहार के दिन महिला की अचानक मौत होने से परिवार व काॅलोनी में मातम का माहौल छा गया, जिनका ब्यावरा मुक्तिधाम में अंतिमसंस्कार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
