
राजगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्रिड चैराहा से घेराबंदी कर इनोवा कार को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 17 पेटी अवैध शराब मिली, जिसकी कीमत 68 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपित अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्रिड चैराहा से घेराबंदी कर इनोवा कार क्रमांक एमपी 33 बीबी 1043 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 17 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने मौके से अंकित(19)पुत्र सुरेश दांगी निवासी लटूरी थाना खुजनेर को गिरफ्तार किया जबकि लक्की उर्फ प्रशांत सोनी अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 9 लाख रुपए कीमती इनोवा कार और 68 हजार की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
