Madhya Pradesh

राजगढ़ः सैन्य सम्मान के साथ हुआ अग्निवीर हरीओम का अंतिम संस्कार

अग्निवीर हरीओम का अंतिम संस्कार

राजगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ के अग्निवीर हरीओम नागर का मंगलवार को पैतृक गांव टूटियाहेड़ी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, शहीद हरीओम के पार्थिव देह को उनके बड़े भाई बालचंद नागर ने मुखाग्नि दी। सबसे पहले आर्मी के अधिकारियों ने शहीद हरीओम को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्हांेने चार सफेद पुष्पचक्र अर्पित किए।

अंतिम संस्कार से पहले शहीद को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।शहीद को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, विधायक अमरसिंह यादव, कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी ने पुष्पांजलि अर्पित की। बतादें कि लद्दाख के लेह में रविवार को ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से राजगढ़ के टूटियाहेड़ी गांव के अग्निवीर हरीओम (22)पुत्र दुर्गाप्रसाद नागर शहीद हो गए थे, जिनके पार्थिव देह को सोमवार को फ्लाइट से भोपाल लाया गया था, जहां से सोमवार रात पचोर शहर लाया गया।

मंगलवार सुबह शहीद हरीओम नागर की पचोर के बोड़ा नाका से राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ अंतिम यात्रा शुरु हुई, यात्रा में बड़ी संख्या में चारपहिया व दोपहिया वाहन शामिल रहे। शहीद हरीओम के परिजनों का कहना है कि बेटे को बचपन से ही सेना में जाने का जूनून था, वहां हमेशा कहता था कि फौजी बनूंगा। डेढ़ साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत वह सेना में भर्ती हुआ था। शहीद बेटे के पार्थिव देह को शमशान लाने के बाद पिता दुर्गाप्रसाद बेसुध हो गए, ग्रामीणों ने सहारा देकर बैठाया। शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की और भारत माता की जय व हरीओम अमर रहे के नारे लगाए। शहीद के सम्मान में क्षेत्र के बाजार बंद रहे साथ ही स्कूलों में श्रद्वांजलि सभाएं आयोजित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top