
राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया में पीएम श्री विद्यालय में छात्रों द्वारा अश्लील फिल्म चलाने का मामला सामने आया है, हालांकि यह मामला छह से सात माह पुराना बताया गया है, लेकिन शर्मसार घटना का वीडियो एक दो दिन पहले ही वायरल हुआ है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीस टीम गठित की है,जो तीन दिन के अंदर जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।अखिल विधार्थी परिषद की सुठालिया इकाई ने बुधवार को दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पीएम श्री विधालय सुठालिया के क्लास में एलईडी स्क्रीन पर छात्रों को अश्लील फिल्म दिखाई जा रही है, जिसका क्लास में बैठे एक छात्र ने वीडियो बनाया और बाद में इस वीडियो को वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसका विरोध जताया और मामला पुलिस और प्रशासन तक पहुंच गया।
मामले में स्कूल प्राचार्य का कहना है कि यह वीडियो छह से सात माह पुराना है और वह तीन माह पहले प्राचार्य बने है। प्राचार्य का कहना है कि पुराने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने उनसे पचास हजार रुपए की मांग की थी, रुपए नही देने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में क्लास के दौरान स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलाई जा रही है, इस दौरान क्लास में 12 से 13 छात्र कुर्सियों पर बैठे दिखाई दे रहे है वहीं एक छात्र वीडियो बनाता दिख रहा है, जिसमें कुछ छात्र हंसते हुए अपना मुंह छिपाते नजर आ रहे है।
मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें जीरापुर उत्कृष्ट विधालय के प्राचार्य, तलेन पीएमश्री विधालय के प्राचार्य और नरसिंहगढ़ विकासखंड अधिकारी शामिल है, जो तीन दिन के अंदर जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मामले में जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अखिल विधार्थी परिषद की सुठालिया इकाई द्वारा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
अभाविप ब्यावरा नगर मंत्री राकेश सौंधिया ने कहा कि विधालय में अश्लील वीडियो देखे जाने का मामला शर्मसार करने वाला है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे इस शर्मसार घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर सुठालिया नगर मंत्री पंकज गुर्जर, नीरज सौंधिया, लव शर्मा, कार्तिक शर्मा, सुदामा गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
