
राजगढ़, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोयत रोड स्थित आटा चक्की की दुकान से अवैध रुप से गैस रिफलिंग कर रहे युवक को पकड़ा। पुलिस ने मौके से दो भरे व 9 खाली गैस सिलेंडर और विद्युत मोटर मय रिफिल सिस्टम जब्त किया,जिसकी कुल कीमत 29 हजार 500 रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने शुक्रवार को बताया कि बीती शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोयत रोड स्थित आटा चक्की की दुकान पर दबिश देकर अवैध रुप से गैस रिफिलिंग कर रहे संजय(35)पुत्र रतनलाल राठौर निवासी गोघटपुर को पकड़ा, जो वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सका। पुलिस ने मौके से एचपी कंपनी के दो भरे व 9 खाली गैस सिलेंडर और नियो कंपनी की विद्युत मोटर मय रिफिल सिस्टम जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 29 हजार 500 रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एएसआई समीर खान, आर.रविन्द्र, पप्पू दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
