
राजगढ़,10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मप्र के राजगढ् में बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुलखेड़ी में दबिश देकर दुकानों से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की, वहीं एक बोलेरो वाहन से अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित 9 लाख 64 हजार एक सौ रुपए का मशरुका बरामद कर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम गुलखेड़ी में अलग-अलग जगह स्थित दुकानों से दबिश देकर अंग्रेजी-देशी शराब जब्त की। वहीं बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 42 टी 1154 से अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख 64 हजार एक सौ रुपए कीमती 156 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब और आठ लाख रुपए कीमती बोलेरो वाहन जब्त किया है।
पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें आशिक पुत्र कंवरलाल सांसी, गब्बर पुत्र कंवरलाल सांसी, मनोज पुत्र जगदीश सांसी सर्वनिवासी गुलखेड़ी, बंटी पुत्र दादड़ ,उसकी पत्नी और संदीप पुत्र मानसिंह भिलाला शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई आरपी.मिश्रा, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, प्रआर.रामनारायण जाटिया, धनसिंह, आर.दुष्यंत जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
