Madhya Pradesh

राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित बीकानेर से गिरफ्तार

दुष्कर्म करने वाला आरोपित बीकानेर से गिरफ्तार

राजगढ़, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । छापीहेड़ा थाना पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण व मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगभग तीन सप्ताह पूर्व नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को बीकानेर जिले के ग्राम करणीसर के जंगल से हिरासत में लिया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया।

थानाप्रभारी संगीता शर्मा ने सोमवार को बताया कि 3 नवंबर को नाबालिग बालिका के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण व मोबाइल लोकेशन के आधार पर 900 किलोमीटर दूर राजस्थान बीकानेर के ग्राम करणीसर जंगल से आरोपित अरविंद पुत्र लक्ष्मीनारायण सेन निवासी ग्राम आवनपुर थाना राजगढ़ को हिरासत में लिया और नाबालिग को आरोपित के चंगुल से मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64(1), 64(2)(एम), 87 बीएनएस, 5एल/(6) पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफ किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी संगीता शर्मा, एसआई जगदीश गोयल, प्रआर.रामसेवक जादौन, आर.साहबसिंह, विवेक पाटिल, इंद्रपाल, सुदामा किरार, महिला आर.चारु शर्मा सहित साइबर सेल के प्रआर.शशांक, कुलदीप और आर.पवनकुमार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक